*अनमोल मोती अगर कचरे के भी गिर जाए तो भी उसकी चमक और कीमत कम नही होती है*

*किसी अच्छे इंसान से अगर कोई कभी गलती हो जायें तो सहन कर लेनी चाहिए* *क्योकि अनमोल मोती अगर कचरे के भी गिर जाए तो भी उसकी चमक और कीमत कम नही होती है* ____________________________ बड़ी सीख आँख दुनिया की हर एक चीज देखती है, मगर जब आँख के अन्दर कुछ चला जाए तो उसे नहीं देख पाती.... *```बिल्कुल इसी तरह इंसान दूसरे के गलती तो देखता है पर अपनी गलती उसे नजर नही आती है।```* ____________________________ ____________________________ सुन्दर लाइन; मेरी गलतियां मुझसे कहो दूसरो से नहीं कियोंकि सुधार ना मुझे है उनको नहीं ____________________________ ___________________________ *अकेले हम बूँद हैं,* *मिल जाएं तो सागर हैं।* *अकेले हम धागा हैं,* *मिल जाएं तो चादर हैं।* *अकेले हम कागज हैं,* *मिल जाए तो किताब हैं।* *अकेले हम अलफ़ाज़ हैं,* *मिल जाए...