किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है.!

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
किस्मत की रोटी तो कुत्तेको भी नसीब होती है.!




___________________________
"Impossible"   को
गौर  से  देखो वो
खुद कहता है
""I  m  Possible""

___________________________
सत्य को कहने के लिए,
किसी शपथ की जरूरत नहीं होती।
            नदियों को बहने के लिए,
किसी पथ की जरूरत नहीं होती।
                 जो बढ़ते हैं जमाने में,
    अपने मजबूत इरादों पर,
उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए,
      किसी रथ की जरूरत नहीं होती। 




___________________________
दुसरो की छांव में खड़े रहकर
हम अपनी परछाई खो देते है..
अपनी परछाई के लिये
हमे धूप में खड़ा होना पड़ता है..!





___________________________
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ??
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया :
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही ।।
कोई भी आपका Creation चुरा सकता है पर आपका Talent (हुनर) नही..


___________________________
सपने ओर लक्ष्य में एक ही अंतर हे ।।
सपने के लिए बिना महेनत की नींद चाहिए ।
ओर लक्ष्य के लिए बिना नींद की महेनत ।।


___________________________

             जो सफर की
            शुरुआत करते हैं,
         वे मंजिल भी पा लेते हैं.
                   बस,
            एक बार चलने का
         हौसला रखना जरुरी है.
                 क्योंकि,
          अच्छे इंसानों का तो
      रास्ते भी इन्तजार करते हैं...
___________________________





    
       












Comments

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*