किसी धर्मका अपमान करने की इजाजत मेरा धर्म नहीं देता.
झुका लेता हूं सर अपना,
सभी धर्मस्थलों के सामने,
क्योंकि किसी धर्मका अपमान करने की इजाजत मेरा धर्म नहीं देता..
मज़हब तो ये दो हथेलियाँ ही बताती हैं,
सभी धर्मस्थलों के सामने,
क्योंकि किसी धर्मका अपमान करने की इजाजत मेरा धर्म नहीं देता..
मज़हब तो ये दो हथेलियाँ ही बताती हैं,
जुड़ें तो "पूजा" खुलें तो "दुआ"कहलाती हैं..
___________________________________
एक घर में पड़ी किताब - गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते.
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते.
___________________________________
धर्म के उन ठेकेदारो से तो वो दुकानदार ठीक हैं ;
जो गीता और कुरान साथ मे सजा कर रखते है..!!
Comments
Post a Comment