लाइन छोटी है पर मलतब बहुत बड़ा है.

लाइन छोटी है पर मलतब बहुत बड़ा है..
उम्र भर उठाया बोझ उस ''खीली'' ने..
और लोग तारीफ़ ''तस्वीर'' की करते रहे..



______________________________

❛"मतलब की बात
         सब समजते है,
     "सही बात का मतलब
        कोइ नहि समजता"




______________________________
कीसीकी तलाश मे मत नीकलो..
लोग खो नही - बदल जाते हे
छोटे थे तब सब नाम से बुलाते थे ,
बड़े हो गये तो बस काम से बुलाते हे..!!



______________________________
सब फ़साने हैं दुनियादारी के,
किस से किस का सुकून लूटा है;
सच तो ये है कि इस ज़माने में,
मैं भी झूठा हूँ तू भी झूठा है।



______________________________

(1)
“मतलब” का वजन बहुत ज्यादा होता है,
तभी तो “मतलब” निकलते ही रिश्ते हल्के हो जाते है.
                                   
(2)
जब कोई दिल दुखाये तो बेहतर है चुप रहना चाहिये...
.
क्योंकि...
.
जिंन्हें हम जवाब नहीं देते.. उन्हें वक़्त जवाब देता हैं...



______________________________

कितने झूठे हो गये है हम.......
बचपन में अपनों से
भी रोज रुठते थे, आज दुश्मनों से भी
मुस्करा के मिलते है.!!

                                  

     

Comments

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*