सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमज़ोर करती है


सुबह की नींद इंसान के इरादों
को कमज़ोर करती है |
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते ।
वो आगे बढ़ते है जो सूरज को जगाते है,
वो पीछे रह जाते हैं जिनको सूरज जगाता है!



___________________________

हार  से इंसान  खत्म  नही  होता  है,
सही  मायने  में  इंसान  खत्म
तब  होता  है,
जब  कोशिश  करना  छोड़  दे...
.
मुश्किल  समय  में
हमेशा  खुद  से  कहते  रहो  कि
"दौड़  अभी  खत्म  नही  हुई  है 
क्योंकि
मैं  अब  तक जीता  नही  हूँ।"



___________________________

*मेरे गुरु कहते है* …
      *मत सोच की तेरा*
        *सपना क्यों पूरा नहीं होता*
*हिम्मत वालो का इरादा*
         *कभी अधुरा नहीं होता*
*जिस इंसान के कर्म*
                 *अच्छे होते है*
*उस के जीवन में कभी*
             *अँधेरा नहीं होता* ..





Comments

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*