कीसी ने फूल से पूछा की जब तुम्हें तोड़ा गया तो तुम्हें दर्द नहीं हुआ " "फूल ने जवाब दीया तोड़ने वाला इतना खुश था की मैं अपना दर्द भी भूल गया।


"..  कीसी ने फूल से पूछा की जब
         तुम्हें तोड़ा गया तो तुम्हें
                दर्द नहीं हुआ "
"फूल ने जवाब दीया तोड़ने वाला
         इतना खुश था की मैं
                अपना दर्द भी भूल गया।



___________________________

दिल की बात,
साफ़ साफ़ कह देनी चाहिए,
क्योंकि,
बता देने से 'फैसले' होते हैं,
ना बताने से 'फ़ासले'..


___________________________

दो पल की जिन्दगी के दो असूल
 
निखरो तो फूलों की तरह
और बिखरो तो खुशबू की तरह
किसी को प्रेम देना
सबसे बड़ा उपहार है और
किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है



___________________________

एक मित्र ने पूछा मुझे :
रोज सुबह एक विचार बांटते हो ,
क्या मिलता है आपको ??
हमने हँस कर कह  दिया :
लेना देना तो व्यापार है ,
बिन अपेक्षा दे वहीँ तो प्यार है..!!!

     



___________________________

आसु सुकाया पछी जे मलवा आवे ऐ संबंध....
ने...
आसु पहेला मलवा आवे ऐ प्रेम....


___________________________



       *एक प्यार भरा सँदेश* 
"विश्वास किसी पर इतना करो कि
वो तुम्हे छलते समय खुद को दोषी समझे
                  और
प्रेम किसी से इतना करो कि
उसके मन में सदैव तुम्हें खोने का डर बना रहे...!!!.

Comments

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*