मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है! दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो.


मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है...
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो.


_________________________________


दोस्त शब्दका अर्थ बड़ा ही
मस्त होता है..!!
"दोष" का जो "अस्त" करदे
वही दोस्त होता है.!!
_________________________________

मित्रता ऐटले शु ?
"इश्वर जेमने लोही ना संबंध थी जोडवानु भुली गया होय,
ऐवा वयक्ती ने इश्वर  मित्रो बनावी ने भूल सुधारी लेता होय छे।।"


_________________________________

सारुं  गीत  होय  तो ,
5- मिनिट  आनंद  मां  जाय ,
      सारी  फिल्म  होय तो ,
3- कलाक  आनंद  मां  जाय ,
     सारी  कोलेज  होय  तो ,
3- वर्ष  आनंद  मां  जाय,
……………परंतू……………
     तमारा  जेवा  मित्रों  नों
संगाथ  होय  तो  आखी 
    ज़िंदगी  आनंद  मां जाय ""''''''!!!!!!!!


_________________________________



जिंदगी का खूबसूरत लम्हा कौनसा होता है...?
जब आपका परिवार आपको दोस्त समझने लगे,
और आपके दोस्त आपको अपना परिवार....


_________________________________

मित्र सुख मे हो तो
आमंत्रण के
सिवा जाना नही                
मित्र मुसीबत मे हो तो
आमंत्रण का
इंतजार करना नहीं !!        




   _________________________________




एक पेन गलती कर सकता है लेकिन एक पेन्सिल गल्ती नही कर सकती।
क्योंकि उसके साथ दोस्त है,"रबर", जब तक एक सच्चा दोस्त आपके साथ हैं, वह आपकी जिंदगी की गलतियां मिटाकर आपको सम्पूर्ण बना देगा.


_________________________________

"पहली नमस्ते परमात्मा को,
         जिन्होंने हमें बनाया है".
     "दूसरी नमस्ते माता पिता को,
                जिन्होंने हमें
       अपनी गोद में खिलाया है".
       "तीसरी नमस्ते गुरुओं को,
               जिन्होंने हमको
       वेद और ज्ञान सिखाया है".
"चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्ते
                  "आप को",
         "जिन्होंने हमें अपने साथ
       जुड़े रहने का मौका दिया  है"
 
       _________________________________




"जिन्दगी" एक प्रोजेक्ट है
और
"रिश्ते" एक टारगेट,
"वाईफ" डेली रिपोर्टिंग है
और
"औलाद" इन्सेन्टिव,
"जवानी" एक कमिटमेंट है
और
"बुढ़ापा" एचीवमेंट,
लेकिन... ...........................
"मित्रता" सेलरी है
और
"सेलरी" को कोई कभी नहीं भूलता,
जो वक्त के साथ साथ बढ़ती जाती है,
और
"पुरानी मित्रता" पेंशन की तरह है जो
मरने के बाद भी चलती रह़ती है ।
सभी मित्रों को समर्पित !








Comments

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*