तमारी सफलताथी खुश थनारनेशोधवानो होय छे.

सफलता पछीनो सौथी
अघरो तबक्को,
तमारी सफलताथी खुश थनारने
शोधवानो होय छे.



________________


कार्य सफल बनाना बडी बात नही,
कार्य को शरू करना ही बडी बात हे.
सिर्फ जुड़ना बड़ी बात नही,
हमेशा जुड़े रहना ही बड़ी बात है...।

________________________
वक्त की एक आदत बहुत
अच्छी है,
जैसा भी हो,
गुजर जाता है!
“कामयाब इंसान खुश
रहे ना रहे.......
खुश रहने वाला इंसान .
कामयाब जरूर हो जाता है ||

________________________


सफल व्यक्ति के पास समाधान होता है,
असफल के पास समस्या,
इसीलिए सफल व्यक्ति समस्या में समाधान देखता है,
और असफल व्यक्ति समाधान में भी समस्या।
        
________________________



जीतने की ख़ुशी में अपने पर घमंड मत करना क्योंकि...
जीतने वाला भी अपना गोल्ड मैडल सर झुका के ही हासिल करता है..!

________________________

"बुराई की खासियत हैं
कि वो कभी हार नहीं मानती
......और
अच्छाई की एक ही खासियत हैं
कि वो कभी हारती नहीं."



_______________
लगातार हो रही असफलताओ से
निराश नही होना चाहिए क्योक़ि
   कभी-कभी गुच्छे की आखिरी
     चाबी ताला खोल देती है।

Comments

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*