रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं- "अच्छी सोच" "अच्छा विचार" "अच्छी भावना" मन को हल्का करता है!

कामयाब लोग " अपने फेसले " से दुनिया बदल देते हे !!
और
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से "अपने फेसले " बदल लेते हे !!" 

__________________

कामयाब' व्यक्ति की
सिर्फ 'चमक' लोगों को
दिखाई देती है
उसने कितने 'अंधेरे' देखे हैं,
यह कोई नहीं जानता..
यदि सपने सच नहीं हो तो
    रास्ते बदलो...
     """ सिद्धान्त नहीं """...
            क्योंकि
पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते हैं....
                   जड़ें नहीं।

__________________

मार्टिन लूथर ने कहा था...
"अगर तुम उड़ नहीं सकते तो, दौड़ो !
अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो, चलो !
अगर तुम चल नहीं सकते तो, रेंगो !
पर आगे बढ़ते रहो !"
अपनी सोच ओर दिशा बदलो
सफलता आपका स्वागत करेंगी..

__________________

मंजिल चाहे कितनी भी
ऊँची क्यों न हो
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं!
जो निखर कर बिखर जाए वो "कर्तव्य" है और...
जो बिखर कर निखर जाए
वो "व्यक्तित्व" है !!


__________________

यदि सफलता एक सुन्दर पुष्प है  तो विनम्रता उसकी सुगन्ध।
जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि, आपकी मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे
       "अच्छी सोच"
          "अच्छा विचार"
               "अच्छी भावना"
मन को हल्का करता है! 
    

Comments

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*