वे यह नहीं समझ पाते कि सबके प्रश्नपत्र अलग-अलग होते है|

आज का सुविचार:-
जिंदगी एक परीक्षा है|
ज्यादातर लोग इसमें असफल हो
जाते है क्योंकि वे दूसरों की नक़ल करते है| वे यह नहीं समझ पाते कि सबके प्रश्नपत्र  अलग-अलग होते है|
मुस्कुराते रहें और आनंदित रहे.



_____________________________

जिन की सोच में
           खुद्धारी की महक है,
जिन के इरादों में
            नेकी की मिठास हैं,
और जिन की नियत में
           सच्चाई का स्वाद हैं,
उन की पूरी जिन्दगी
          महकता हुआ गुलाब है 


_____________________________

कभी हँसते हुए छोड़ देती ये जिंदगी...
...कभी रोते हुए छोड़ देती ये जिंदगी...
        ...न पूर्णविराम सुख में,,,
        ...न पूर्णविराम दुःख में,,,
...बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी..!!!!!!


_____________________________


.       जीवन में
 
कोई  “➕” करता है 
कोई   “➖” करता है
कोई  “✖” करता है  
कोई  ” ➗” करता है
       
             बस
परमेश्वर है जो समय आने पर
              सब
             ” = ”
कर देता है !    

_____________________________


जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है.....
जिसके इरादों में हौसले की मिठास है....
और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है.....
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ " गुलाब " है !!


_____________________________

     जिदंगी " बेहतर " तब होती है
          जब आप खुश होते है...
      लेकिन जिंदगी "बेहतरीन" तब
      होती है जब आपकी वजह से
             लोग खुश होते है ।।

_____________________________

  सुपर सुविचार




_____________________________

Comments

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*