खुद से मिलने की सारी लाइने व्यस्त है..

"बस एक बात का मतलब मुझे आज तक समझ नही आया है!
"जो गरीब के हक के लिए लड़ते हैं!
"वो लडते लडते अमीर कैसे बन जाते है,?,


___________________

इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
"बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार
"धेर्य"
सबसे अच्छी सुरक्षा
"विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा
"हँसी"
और आश्चर्य की बात कि
"ये सब निशुल्क हैं

___________________



"जब से परीक्षा वाली जिंदगी पूरी हुई है,
तब से जिंदगी की परीक्षा शुरु हो गई है..
आज मुझे एक नया अनुभव हुआ
अपने मोबाइल से अपना ही नंबर लगाकर देखा, आवाज
आयी
The Number You Have Call Is Busy.....
फिर ध्यान आया किसी ने क्या खुब कहा है....
"औरो से मिलने मे दुनिया मस्त है पर,
खुद से मिलने की सारी लाइने व्यस्त है..
कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं
  हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है यहॉं,
         तुझे गिरना भी खुद है
       और संभलना भी खुद है..

___________________

अगर गिलास दुध से भरा हुआ है
तो आप उसमे और दुध नहीं
डाल सकते ।
लेकिन आप उसमे शक्कर डाले ।
शक्कर अपनी जगह बना लेती है
और अपना होने का अहसास दिलाती है
उसी प्रकार
अच्छे लोग हर किसी के
दिल में अपनी जगह बना लेते हैं !


___________________


तूफान का भी आना ,...
जरुरी है जिंदगी में..
तब जा कर पता चलता है ...
कौन हाथ छुड़ा कर भागता है..
         और
कौन हाथ पकड़ कर....


___________________


कोई भी व्यक्ति तुम्हारे पास
तीन कारणों से आता है।
भाव से,
अभाव से और
प्रभाव से।
यदि भाव से आया है
तो उसे प्रेम दो।
अभाव में आया है
तो मदद करो।
और यदि प्रभाव में आया है
तो प्रसन्न हो जाओ कि
परमात्मा ने तुम्हें
इतनी क्षमता दी है।




इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
"बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार
"धेर्य"
सबसे अच्छी सुरक्षा
"विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा
"हँसी"
और आश्चर्य की बात कि
"ये सब निशुल्क हैं 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

*अच्छे के साथ अच्छे बनें,*    *पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं।*

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं*