Posts

Showing posts from September, 2016

*ख़ुशी* उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे ज़िन्दगी जिया करते है *ख़ुशी*उनको मिलती है जो दुसरो की *ख़ुशी* के लिए अपनी शर्ते बदल लिया करते है।

*ख़ुशी* उनको नही मिलती                  जो अपनी शर्तों पे ज़िन्दगी जिया करते है               *ख़ुशी*उनको मिलती है जो दुसरो की *ख़ुशी* के                 लिए अपनी शर्ते बदल लिया करते है। ____________________________ दिल में "बुराई" रखने से बेहतर है, कि "नाराजगी" जाहिर कर दो । जहाँ दूसरों को "समझाना" कठिन हो, वहाँ खुद को समझ लेना ही बेहतर है । "खुश" रहने का सीधा सा एक ही "मंत्र" है, कि "उम्मीद" अपने आप से रखो, किसी और से नहीं..। ____________________________ फूलो की तरह       मुस्कुराते रहिये ... भंवरों की तरह       गुनगुनाते रहिये ... चुप रहने से रिश्ते भी       उदास हो जाते है ... कुछ उनकी सुनिये       कुछ अपनी सुनाते रहिये... भूल जाइये शिकवे शिकायतों       के पलों को और ... छोटी छोटी खुशियों के       मोती लुटाते रहिये ... ____________________________ जीवन का 'आरंभ' अपने रोने से होता है और जीवन का 'अंत' दूसरों के रोने से, इस "आरंभ और अंत" के बीच का समय भरपूर हास्य और प्रेम भरा हो. ..बस यही सच्चा जीवन है..