कुछ लोग तो आपसे सिर्फ इसलिए भी नफरत करते हैं, क्‍योंकि… बहुत सारे लोग आपसे प्‍यार करते है


*अधिक दूर देखने*
*की चाहत में...*
           
*बहुत कुछ पास से*
*गुज़र जाता है.



कुछ लोग तो आपसे सिर्फ इसलिए भी नफरत करते हैं, क्‍योंकि… बहुत सारे लोग आपसे प्‍यार करते है




“कठोर किंतु सत्य”  

माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं..! *गुस्सा* भी एक माचिस की तरह है..! यह दुसरो को बरबाद करने से पहले खुद को बरबाद करता है… 


शब्दों की ताकत को कम मत आंकिये… साहेब क्योकि छोटा सा “हाँ” और छोटा सा “ना” पूरी जिंदगी बदल देता है। 



छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है ।। ख्वाहिशों का क्या वो तो पल-पल बदलती है।


सबको गिला है, बहुत कम मिला है, जरा सोचिए… जितना आपको मिला है, उतना कितनों को मिला है 


सुविचार हिंदी में 



मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,

क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।


प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,

और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।



मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है,

बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।



जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।



मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए

खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।




*मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है..?*
*जब वो नशे में होता है!*
*फिर नशा चाहे धन का हो, पद का हो,*
*या फिर रूप का हो !!*

Comments

Popular posts from this blog

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं* 

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

जब आप अपना दिन शुरू करते हैं..* *अपनी जेब में 3 शब्द रखें..* *कोशिश, सच ,विश्वास...*