दुनिया उन्ही की खैरियत पूछती है, जो पहले से खुश हो

*दुनिया उन्ही की खैरियत पूछती है, जो पहले से खुश हो,*

*जो तकलीफ में हैं, उन्के तो मोबाईल नंबर तक खो जाते हैं..*


मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,
क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।



प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।



मनुष्य को हमेशा यह नही सोचना चाहिए की वो अपने जीवन में कितना खुश है,
बल्कि यह सोचना चाहिये की उस मनुष्य की वजह से दूसरे कितने खुश हैं।



जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।



मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।


*इन्सान को कभी अपने वक़्त*  

*पर घमन्ड नही करना चाहिए*

*क्योंकि*

*वक़्त तो उन नोटों का भी*         

*नहीं हुआ* 

*जो कभी पूरा बाजार खरीदने*   

*की ताकत रखते थे*

Comments

Popular posts from this blog

*छोटा-सा वाक्य है* *लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है* *षडयंत्र से सफलता हासिल* *की जा सकती है ,* *लेकीन,* *श्रेष्ठता नहीं* 

मतलब बहुत वज़नदार होता है, निकल जाने के बाद, हर रिश्ते को हल्का कर देता है.!

जब आप अपना दिन शुरू करते हैं..* *अपनी जेब में 3 शब्द रखें..* *कोशिश, सच ,विश्वास...*